कुकडेश्वर। नगर परिषद कुकड़ेश्वर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार ने सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया जहां शौचालय और सफाई व्यवस्था का देखी। कन्या शाला में निरीक्षण के दौरान संख्या अनुसार पर्याप्त शौचालय नही बने थे इस पर सीएमओ ने स्कूल प्राचार्य को संचालन के गाइड लाइन अनुसार शौचालय का निर्माण करवाने की बात कही। साथ ही शौचालय में प्रकाश व्यवस्था के साथ ही स्कूल में सेनेटरी पेड़, हार्पिक, साबुन, डेटोल, इंसुलेटर मशीन आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। शासकीय बालक उमावि में पर्याप्त शौचालय बने लेकिन देख रेख एवं व्यवस्थाओ के आभाव में अधिकांश पर ताले जड़े थे। इस पर सीएमओ श्री परमार ने नाराजगी जताई और उक्त सभी शौचालय के ताले खुलवा कर साफ सफाई कर उपयोग करने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग इंजीनियर नरेन्द्र सागर भी स्कूल पहुँचे। इस पर सीएमओ ने कन्या शाला और बालक उ मा वि के शौचालय को संचालय के निर्देश अनुसार बनाने की बात कही। साथ ही जिला कलेक्टर को अवगत कराकर साप्ताहिक टीएल की बैठक में सरकारी स्कूल के शौचालय की स्थिति अवगत कराने की बात कही। इस दौरान स्वच्छता नोडल ऐश्वर्य नागदा सहित नगर परिषद के कर्मचारी व परिषद सहयोगी टीम के सदस्य उपस्थित थे।