logo

खबर-विभिन्न रूपो का नाट्य रूपांतरण कर मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व

रामपुरा। शासकीय माध्यमिक विद्यालय चेनपुरिया मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व सोमवार को मनाया गया। जिसमें विद्यालय में छात्र छात्राओं ने राधा कृष्ण के विभिन्न रूपो का नाट्य रूपांतरण किया साथ ही राधाकृष्ण भजनों गीतों की प्रस्तुति दी। साथ ही एलईडी स्क्रीन पर राधा कृष्ण की महिमा का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक दुर्गाशंकर दलोदिया, फूलचंद रायका, अतिथी शिक्षक सुनीता माटा, मनोहरी रावत, अंजू कथिरिया मौजूद थे।

 

Top