logo

खबर-सहकारी समिति द्वारा पारितोषिक वितरण समारोह का हुआ कार्यक्रम

गांधीसागर।आज भूरतालाब दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति द्वारा आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह का कार्यक्रम गाँधीसागर से आठ किलोमीटर रावतभाटा रोड स्थित ग्राम बरखेडा स्थित देवनारायण मंदिर में संपन्न हुआ । जिसमें विधायक चन्दर सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़, स्थानीय वरिष्ट सेक्टर प्रमुख अशोक खंडेलवाल, पत्रकार जगदीश अग्रवाल (गरोठ ), रघुनाथसिंह सिसौदिया, मण्डल अध्यक्ष  अभिषेक माँदलिया सरपंच मनीष परिहार ( गाँधीसागर ) मुख्य अतिथि थे। जहाँ ग्राम पंचायत बरखेड़ा के जन प्रतिनिधियों ने उपस्थित मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण, साफा पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक सिसौदिया ने कहा कि संचालित दुग्ध डेयरी पूरे देश में दुग्ध उत्पादन में अपना एक अलग पहचान रखती है। उन्होंने डेयरी से किसानों को मिलने वाले फायदे, डेयरी से मिलने वाली सुविधाएं, समिति के प्रति किसानों का अधिकार एवं कर्तव्य इत्यादि के बारे में किसानों को जानकारियां दी। पूर्व विधायक धाकड ने कहा कि गाय पालना संतान समान पालना के बराबर है गौ पालन से सुख समृद्धि  मिले, सम्मान मिलने के बराबर है गाय पालने से हमें लाभ ही लाभ है। इस अवसर पर विलम्ब से पधारे कोटा सरस डेयरी अध्यक्ष ने पशुपालको को बोनस वितरण किया गया। इस अवसर पर गरोठ भानपुरा भाजपा पदाधिकारी सहित गाँधीसागर पार्टी कार्यकर्ता, बरखेडा के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। अंत में गाँधीसागर के प्रभुलाल मोटर ( गुर्जर ) की तरफ से स्नेह भोज कार्यक्रम किया गया।

Top