logo

खबर-नगर परिषद ने पकड़े स्वच्छंद विचरण करते नंदी बैलों को छुड़ाया गौ शाला में

कुकडेश्वर ।नगर परिषद द्वारा नगर में स्वच्छंद विचरण करते नंदी बैल व केडो़ को पड़कर गौशाला में छुड़वाने का कार्य नप अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार के आदेशानुसार दरोगा उमेश आदिवाल, मेट आशीष और पवन के साथ सफाई मित्रों ने नगर में आमजनों को नुकसान पहुंचा वाले चिन्हित नंदी बेलो व केडो़ को पशु वाहन गाड़ी में पकड़ कर गौशाला में छुड़वाया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने नगर के पशु पालकों से अनुरोध किया कि अपने मवेशियों को खुल्ला नहीं छोड़े शासन के नियमों का पालन करें अन्यथा ऐसे पशु मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी।

Top