logo

खबर- स्वतंत्रता दिवस नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रामपुरा- 78 वा स्वतंत्रता दिवस नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सबसे पहले नगर के सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं की प्रभात फेरी नगर परिषद के तत्वावधान में बड़ा बाजार, लालबाग, शिवाजी चौराहे, छोटा बाजार, धानमंडी से होती हुई नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा भारत माता की जय, एवं अनेक नारों लगाते हुए राष्ट्रीय धुन के साथ दशहरा मैदान पहुँची। बाद परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नपाध्यक्ष सीमा जितेन्द्र-जागीरदार द्वारा झण्डा वंदन किया राष्ट्र गान के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन पार्षद श्रीमती रचना-विजय दानगढ़ ने किया। शहीद बद्री प्रसाद राई कुंवर की धर्मपत्नी को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामपुरा तहसीलदार मुकेश निगम, थाना प्रभारी उमेश यादव, नगर परिषद सीएमओ कन्हैयालाल सुर्यवंशी पार्षदगण सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

 

 

Top