कुकडेश्वर। स्वतंत्रता दिवस नगर में सामुहिक रुप से हर्षोल्लास पूर्वक नगर परिषद के तत्वावधान में शा. उ. मा. वि. प्रांगण में मनाया गया।सर्व प्रथम सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं की प्रभात फेरी बैण्ड बाजों की राष्ट्रीय धुन के साथ शा उ मा वि के प्राथमिक, माध्यमिक,हाई स्कूल,सीएम राइज स्कूल,शा क उ की प्राथमिक, माध्यमिक,हाई स्कूल के सभी बच्चों के साथ प्रारंभ होकर प्रभात फेरी में आदर्श विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर,ज्ञान मंदिर, संस्कार वेली आदि स्कूल के बच्चों की विशाल पैमाने पर नगर के प्रमुख मार्गो से होकर स्कुल प्रांगण पंहुची जहां पर नगर परिषद द्वारा आयोजित झण्डा वंदन कार्यक्रम में स्कुली छात्रों द्वारा राष्ट्र गान के पश्चात पुलिस द्वारा सलामी के पश्चात नप अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा,मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार, उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा, सभी पार्षदों के द्वारा मां सरस्वती पुजन कर अध्यक्ष उर्मिला पटवा ने झण्डा वंदन किया व मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। उक्त अवसर पर स्कुली छात्रों के कक्षा पांचवीं से दसवीं, बारहवीं के प्रथम द्वितीय छात्र छात्राओं को नगर परिषद व आर आर वी मेघा छात्र पुरुस्कार सील्ड प्रमाण पत्र से सम्मानित किया व नगर परिषद के कर्मचारी एवं बीएलओ को भी पुरस्कृत किया वहीं मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार के दो वर्षीय उत्कृष्ट कार्य हेतु भी सम्मानित कर तस्वीर भेंट की इसी प्रकार