logo

खबर-घर घर तिंरगा अभियान के तहत नप ने सामुहिक रैली निकाली

कुकडेश्वर। राष्ट्रव्यापी अभियान घर घर तिंरगा हर घर तिंरगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर 9अगस्त से 15अगस्त तक तिंरगा अभियान के तहत नगर परिषद कुकडेश्वर द्वारा बस स्टैंड से व्यापक रूप में बैण्ड बाजों के साथ तिंरगा यात्रा निकाली गयी। यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला पटवा,उपा अध्यक्ष सोलानी पटवा, मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार,नायब तहसीलदार नवीन सर्तोले, थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, सीएम राईस स्कुल प्राचार्य दिलीप ग्वाला, महेंद्र पटवा, उज्जवल पटवा, नरेंद्र मालवीय, कैलाश घाटी, समस्त पार्षद, नप कर्मचारी, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, शासकीय स्कूलों व प्राईवेट स्कूलों के शिक्षक शिक्षीका और बडी संख्या में छात्र-छात्राएं के साथ हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रीय नारों के साथ बस स्टैंड से तिंरगा रैली निकाली गयी जो प्रमुख मार्गो से होती हुई नगर परिषद परिसर में समापन के साथ घर घर तिंरगा लगाने व 15 अगस्त को रोशनी से जगमगा हट कर तिरंगे को लहरायें और स्वतंत्रा दिवस मनाने का अनुरोध नगर वासियों से किया।

Top