logo

खबर-तिरंगा रेली का अभिनव आयोजन पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकड़ेश्वर। नगर पंचायत  तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर एवं बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कन्यशाला की सभी  छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं बालक स्कूल पहुंचे तत्पश्चाप वहां से संयुक्त रैली नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। रेली ब्राह्मण मोहल्ला, लोहार मोहल्ला, कन्या प्राथमिक शाला ,सदर बाजार ,मुखर्जी चौक होते हुए पुनः बालक स्कूल पहुंची । शालाओं के बैनर और तिरंगे लिए सभी छात्र ,छात्राएं तिरंगे की शान में भिन्न-भिन्न नारे लगा रहे थे।  इस दौरान छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ नगर पंचायत उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा, उज्जवल पटवा ने पूरी रैली में भ्रमण किया। अंत में बालक स्कूल में पहुंचने के बाद सभी को सोनाली उज्जवल पटवा नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने शपथ दिलाई । छात्र-छात्राओं को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर घर घर तिरंगा एप पर डालने हेतु कहा गया ।बालक स्कूल के प्राचार्य दिलीप ग्वाला द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Top