रामपुरा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में 12 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के चलते विद्यार्थियों को संस्था के प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी प्रो. जाकिर हुसैन बोहरा, डॉ. धर्मेंद्र सिंह फिरोजिया एवं स्टॉफ द्वारा विद्यार्थियों को तिरंगा वितरण किया गया ताकि हर घर तिरंगा लहराए। महाविद्यालय के स्टॉफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको विद्यार्थियों ने नगर परिषद रामपुरा से आयोजित तिरंगा रैली में भाग लिया एवं महाविद्यालय में भी तिरंगा रैली का संचालन महाविद्यालय परिसर से नाका चौराहा तक देशभक्ति के नारे लगाते हुए किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। उक्त अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।