logo

खबर-राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गौरव एवं सम्मान बढ़ाने के लिए दिलाई शपथ

गांधीसागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर एक बार फिर देश मे हर घर तिरंगा अभियान वृहद स्तर पर शुरू हो रहा है। इसी अभियान को देख गांधीसागर ग्राम पंचायत, पुलिस थाना एवं शिक्षा विभाग ने इस अभियान को देख 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घर में प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराने के संदेश को लेकर गांधीसागर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चों पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम पंचायत गाँधीसागर के स्थानीय  लोग शामिल हुए। शासकीय विद्यालय में तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गौरव एवं सम्मान बढ़ाने के लिए शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में सरपंच मनीष परिहार थाना प्रभारी तरुणा भारद्वाज सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Top