logo

खबर-अनुठी पहल के साथ आमजन को पर्यावरण का दिया संदेश

कुकड़ेश्वर। नगर में प्रथम बार एक सर्वधर्म समभाव एवं पर्यावरण प्रेमी पशु प्रेमी सादगी पुर्ण जिवन व्यतित करते हुए पुलिस विभाग में निरिक्षक के पद पर टी आई राधेश्याम दांगी अपनी कार्य शेली से नगर में एक अलग ही छाप छोड़ते हुए कानुन व्यवस्था को बनायें रखने के साथ सभी से मैत्री भाव रखते हैं।  दांगी ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने हेतु आज जिस प्रकार वैस्टर्न कल्चर पर जन्म दिन मनाया जाता हैं ऐसे लोगों को सिख देते हुए धार्मिक माहौल में मनाया। टीआई ने स्कुलो में पंहुच कर सभी बच्चों से चर्चा कर मिठाई टाफी पेन डायरी दी वहीं अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके। इसी मौके पर पर्यावरण हेतु एक राधे वाटिका थाना प्रांगण में बनायीं जिसमें कई पेड़ लगाए, जिसमें एक पेड़ माँ के तहत पीपल, बिल पत्र, चंपा आदि तरह के पौधे लगायें।

Top