logo

खबर-शासन के आदेशानुसार स्वच्छंद विचरण करते पशुओं को गौशाला में छोड़ने का कार्य चल रहा

कुकडेश्वर। प्रदेश एवं नगर के राजमार्गों एवं सड़कों पर मौजूद निराश्रित गोवंश के प्रबंध के संबंध में नगर परिषद द्वारा जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एस डी एम श्री पवन बारिया,के निर्देशानुसार नगर परिषद कुकडेश्वर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमल सिंह परमार के निर्देशानुसार उपरोक्त विषय अंतर्गत संदर्भ पत्र का अवलोकन करते हुए प्रदेश के राजमार्गों एवं नगर की सड़कों पर मौजूद निराश्रित गोवंश आश्रित गोवंश को नगर परिषद के कर्मचारीयो के द्वारा वाहनों के माध्यम से गौशालाओं में पहुंचया जा रहा है। निराश्रित गोवंश की समस्या से कृषको की फसलों एवं राजमार्गों पर विचरण करने वाले गोवंश एवं जनमानस  को होने वाली हानि के निराकरण हेतु नगर परिषद कुकडेश्वर के पशु वाहनों से गौशालाओं में छोड़ने की व्यवस्था की जा रही है इसी प्रकार मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार ने बताया कि नगर में पशु मालिक अपने पशुओं को खुल्ले नहीं छोड़े अन्यथा उनके द्वारा होने वाली हानी घटना दुर्घटना पर पशु मालिकों पर कार्रवाई हो सकती है।

Top