कुकडेश्वर। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में स्थाई व फरार वारंटियों की तलाश एवं धर पकड़ के संबंध में जिले भर में चल रही मुहिम के तहत थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के कुकडेश्वर थाना क्षैत्र के अपराध में माननीय न्यायालय में विचाराधीन चार दिन पृथक पृथक अपराध 01 प्रकरण क्रमांक 516 /2017 अपराध क्रमांक 51/2017 धारा 294, 323,336 ,506 भादवी प्रकरण 02 ,प्रकरण क्रमांक 827/ 2016 अपराध क्रमांक 120/ 2016 धारा 294 ,323 ,324, 313 भाधवी जीरो तीन प्रकरण क्रमांक 847/ 2017 अपराध क्रमांक 244 /2016 धारा 323, 284 ,506, 325 भादंवि 04 क्रमांक 369/ 2011 अपराध क्रमांक 34 /2011 धारा 323, 294 ,506 भादंवि में 13 साल से फरार चल रहे हैं आरोपी राजू पिता ऊंकार लाल डांगी उम्र 38 वर्ष निवासी कुंडला को गिरफ्तार किया उक्त कार्य में थाना कुकड़ेश्वर पुलिस टीम एवं साइबर सेल शाखा टीम नीमच की सराहनीय भूमिका रही।