logo

खबर-नगर के सफाई कर्मचारी ने जीव दया का कार्य किया

कुकडेश्वर। नगर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर के यहां पर बने कबूतर खाने एवं छत पर लंबे अरसे से पक्षियों को चुका डालने से कूड़ा करकट का ढेर होकर भयंकर बदबू मार रहे थे जिसे नगर के सफाई कर्मचारी ने जीव दया का परिचय देते हुए नगर परिषद के मेट आशीष एवं रामचरण के सफाई मित्रों द्वारा छत पर चढ़कर गिरते पानी में पूरे कबूतर खाने की सफाई की अब पक्षियों को चुका डालने पर पक्षियों द्वारा आराम से चुगा चुग सकेंगे इसी प्रकार नगर के अन्य जगह पर पक्षियों को चुका डालने वाली जगह पर भयंकर गंदगी एवं कूड़ा कडकट हो रहा उन्हें भी पक्षी प्रेमी ध्यान देकर साफ सफाई करवाई व जीव दया का परिचय दें।

Top