logo

खबर-आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक हुई

कुकडेश्वर। आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन जिला पुलिस अधीक्षक अंतिम जायसवाल के दिशा निर्देशन में नगर के थाना परिषद में शांति समिति की बैठक रखी गई बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, नायब तहसीलदार नवीन सर्तोले,मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार, सुपरवाइजर नितिन उईके उपस्थित थे थाना प्रभारी ने बैठक लेते हुए आगामी त्यौहार मोहर्रम पर 16 व 17 जुलाई एवं गुरु पूर्णिमा उत्सव 21 जुलाई को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की बैठक में मुख्य बिंदुओं पर सभी समुदाय के लोगों से चर्चा की शांति समिति में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार उपस्थित थे बैठक में मुख्य रूप से मोहर्रम पर्व पर निकलने वाले छड़ियां व ताजियों के रुठ व कार्यक्रम पर चर्चा हुई एवं गुरु पूर्णिमा उत्सव पर आण आश्रम में आने जाने वाले मार्ग एवं आश्रम की व्यवस्था के बारे में चर्चा की सभी ने अपने सुझाव दिए एवं नगर समस्या के बारे में भी बताया संबंधित विभाग के अधिकारियों ने नोटिस में लेकर शिघ्र समस्या हल करने की बात रखी एवं सभी ने आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का अनुरोध किया।

Top