कुकडेश्वर। समीपस्थ ग्राम पंचायत में मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार जिला कलेक्टर दिनेश जैन मनासा एसडीएम पवन बारिया के निर्देशन में मनासा तहसील की ग्राम पंचायत सांकरिया खेड़ी में रक्त समूह प्ररिक्षण में 351 लोगों ने अपना ब्लड ग्रुप चेक करवा कर कार्ड बनवायें उक्त अवसर पर शिविर का शुभारंभ सरपंच बिना बाई पूर्व सरपंच मनोहर राठौर सचिन भूपेंद्र सिंह चंद्रावत की उपस्थिति में एएनएम कला चौधरी,आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पार्वती पोरवाल, रविता पोरवाल एवं सहायिका, सह सचिव विनोद राठौर ने पुरे समय उपस्थित रह कर गांव वासियों का रक्त परिक्षण कर कार्ड बना कर दिये।