कुकडेश्वर। मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में मनासा एसडीएम पवन बारिया के मार्गदर्शन में नगर एवं समीपस्थ ग्राम पंचायत में रक्त समुह प्ररिक्षण शिविर का आयोजन 28 जून को प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ हुआ जिसका शुभारंभ नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार व पार्षदों ने नगर के चार जगह पर शिविर आयोजित कर किया गया शिविर बस स्टैंड,बस स्टैंड पुलिया के पास, नीम चौक,गायरी चौक पर 4:00 बजे तक चला शिविर में एएनएम,आशा कार्यकर्ता,नगर परिषद कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने चिन्हित स्थानों पर शिविर में रह कर समुह रक्त परिक्षण कर ब्लड ग्रुप कार्ड बना कर दिये इसी प्रकार आस पास की ग्राम पंचायतों में भी सरपंच सचिव,सहा सचिव आदि ने अपनी सेवा दी।उक्त शिविर स्थलों पर अध्यक्ष,मुनपा अधिकारी पुरे समय भ्रमण करते रहे इसी प्रकार नप कर्मचारियों ने घर घर पहुंच कर ब्लड ग्रुप करवाने का आमजन से निवेदन किया बड़ी संख्या में सभी शिविर स्थलों पर भीड़ लगी रही नगर में प्रचार प्रसार के साथ ही पत्रकारों ने भी आमजनों को प्रेरित कर शिविर स्थलों पर भेजा। मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार ने बताया कि ज्ञात हो मेगा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम 12 अगस्त 2023 एवं शस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर 2023 को आयोजित जिला कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में कर नीमच जिले ने विश्व कीर्तिमान हासिल किया ऐसा ही अवसर फिर नीमच जिले को गौरवान्वित करने का आया है।इस अवसर पर भारतीय रेड़ क्रास सौसायटी एवं जिला प्रशासन नीमच द्वारा जिले वासियों के लिए जिले के सभी पंचायत एवं नगरी निकायों में रक्त समुह परिक्षण का आयोजन रखा गया है। अध्यक्ष उर्मिला पटवा ने बताया कि रक्त समुह (ब्ल्ड गुप)आम आदमी की आवश्यकता है रक्त समूह की आवश्यकता ड्राइविंग लाइसेंस में स्कूल कॉलेज में हॉस्पिटल में रक्त लेने व देने में आवश्यक रूप से पड़ती है। रक्त समूह प्ररिक्षण हेतु मेडिकल टीम निर्धारित स्थान पर पहुंच कर सभी नगर वासियों का रक्त समूह परिक्षण किया परिक्षण हेतु उचित संसाधनों की व्यवस्था की उक्त आयोजन में सभी का सहयोग सराहनीय है।