कुकडेश्वर। मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में सभी नगरी क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत में रक्त समुह प्ररिक्षण शिविर का आयोजन 28 जून को प्रातः 9:00 बजे से 4:00 बजे तक शिविर लगाकर चिन्हित स्थानों पर किया जाएगा।उक्त जानकारी प्रेस नोट में मनासा एसडीएम पवन बारिया ने देते हुए सभी नगरी क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं गांव पंचायतों के सचिव मनासा तहसील में स्थानीय स्तर पर शिविर आयोजित करें इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग उक्त आयोजन का आधिकारिक प्रचार कर अधिक से अधिक संख्या में रक्त प्ररिक्षण करवाया जाए। ज्ञात हो मेगा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम 12 अगस्त 2023 एवं शस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर 2023 को आयोजित का नीमच जिले ने विश्व कीर्तिमान हासिल किया ऐसा ही अवसर फिर नीमच जिले को गौरवान्वित करने का आया है भारतीय रेड़ क्रास सौसायटी एवं जिला प्रशासन नीमच द्वारा जिले वासियों के लिए जिले के सभी 243 पंचायत एवं नगरी निकायों में रक्त समुह परिक्षण का आयोजन 28 जून 2024 शुक्रवार को रखा गया है। रक्त समुह (ब्ल्ड गुप)आम आदमी की भारतीय आवश्यकता है रक्त समूह की आवश्यकता ड्राइविंग लाइसेंस में स्कूल कॉलेज में हॉस्पिटल में रक्त लेने व देने में आवश्यक रूप से पड़ती है। रक्त समूह प्ररिक्षण हेतु मेडिकल टीम निर्धारित तिथि व स्थान पर पहुंचकर सभी ग्राम वासियों का रक्त समूह परिक्षण करेगी परिक्षण हेतु उचित संसाधनों की व्यवस्था के साथ अधिक से अधिक ग्राम वासियों को शिविर हेतु प्रोत्साहित कर रक्त समूह परिक्षण करवाने का सभी से अनुरोध है कि उक्त आयोजन में सहयोग कर सफल बनाए।