कुकडेश्वर। राष्ट्रीय पल्स पोलियों के देश व्यापी अभियान के अंतर्गत पोलियों की दवाई कुकड़ेश्वर के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकड़ेश्वर सेक्टर के अंतर्गत 79 बुथो पर पोलियो की खुराक पिलाई गई। जिसमें एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोग के सहयोग से प्रातः 8:00 बजे से 5 बजे तक चला जिसका शुभारंभ कुकड़ेश्वर बस स्टैंड पर नप उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, समाज सेवी उज्जवल पटवा आदि की उपस्थित रहीं इसी प्रकार आसपास के गांवों में सरपंच सचिव व जन प्रतिनिधियों द्वारा बुथ केंद्रों पर दो बूंद जिंदगी की खुराक बच्चों को पिलाई। कुकड़ेश्वर सेक्टर अधिकारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर उमेश बसेर एवं दवाई वितरक डॉ जेपी गुप्ता एएनएम अर्चना मालवीय द्वारा सभी बुथो पर प्राथमिकता से दवाई पहुंचाई। कुकड़ेश्वर शासकीय अस्पताल के सेक्टर के अंतर्गत 53 बुथ एवं 24 बुथ चचौर दो अन्य बुथ बस स्टैंड व कन्या शाला में लगायें गयें कुकड़ेश्वर सुपरवाइजर कला चौधरी, देवेन्द्र जोशी ने बताया कि कुकड़ेश्वर में 12 बुथो पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई जो प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ हुआ एवं 5:00 बजे तक चला जिसमें सभी बच्चों को खुराक पिलायी गयी उक्त अभियान में सभी का सहयोग रहा।