logo

खबर-नशा मुक्ति अभियान के तहत चौपाल लगा कर नशा नहीं करने की दिलाई शपथ

कुकडेश्वर। राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल मनासा एस डीओ पी विमलेश उईके के निर्देशन में प्रत्येक थाना क्षेत्र में समाज सुधार व युवा पीढ़ी में सुधार लाने एवं नशें से होने वाली आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए नशा मुक्ति अभियान के तहत कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षण राधेश्याम दांगी द्वारा थाना परिसर में नगर एवं आसपास के ग्रामीण को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।उक्त अवसर पर कुकडश्वर थाने का समस्त स्टाफ एवं आसपास के सरपंच एवं ग्रामीण जनों ने नशा नहीं करने की शपथ ली वहीं राधेश्याम दांगी ने बताया कि नशे से हम अपने परिवार समाज एवं स्वयं का कितना नुकसान करते हैं नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ बर्बादी का रास्ता है नशा मुक्त हो सारा देश के तहत सभी ने नशा नहीं करने की शपथ ली।

Top