logo

खबर-स्कूल चले अभियान के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

रामपुरा। शा.मा.वि. रामपुरा में स्कूल चले अभियान के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम में  राज्यशासन के आदेशानुसार नियुक्त अधिकारी श्री के एल सूर्यवंशी जी (मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामपुरा) एवं संकुल प्राचार्य बा. रामपुरा श्री ओ पी गुप्ता जी की गरिमामय उपस्तिथि में सम्पन हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर पर द्वीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों का स्वागत श्री जाकिर हुसैन, सुश्री सन्ध्या जोशी और श्री राजाराम मेघवल द्वारा किया गया। CMO साहब द्वारा सभी बच्चों को पेन,पेंसिल उपहार स्वरूप वितरित की गई। तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ। जिसमे सभी बच्चों को बताया कि कठोर परिश्रम कर अपने भविष्य को अच्छा बनाया जा सकता है।मन लगा कर अध्यापन करने से ही भविष्य का निर्माण होगा।कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार संस्था प्रमुख श्री जाकिर हुसैन द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजाराम मेघवाल द्वारा किया गया।

Top