logo

खबर-नगर परिषद ने पानी आने पर गंगा माता पुजन कर महादेव को चढ़ाया जल

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर  महादेव के तालाब के गहरीकरण कार्य के दौरान तालाब में पानी आने पर नगर परिषद द्वारा पानी को विधी विधान पुर्वक बंधाया गया व आरती कर प्रसाद वितरण किया उक्त कार्य नगर परिषद द्वारा विधि विधान पूर्वक गंगा माता का पूजन कर उक्त जगह से जल भरकर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव को चढ़ाया इस दौरान नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार, पार्षद व प्रतिनिधि शंभू दयाल मालवीय,सुनील तेजा वाला,प्रमोद लॉन्ड्री, लोकेश मोदी, राजू मालवीय व विधायक प्रतिनिधि कैलाश घाटी, मदन मौर्य, पूर्व सरपंच कारुलाल भानपिया,कर्मचारी महेश विश्वकर्मा,गोरव आचार्य,रमेश मोदी,जेराम व  जन प्रतिनिधि, पत्रकार और गणमान्य जन उपस्थित उक्त जगह तालाब को बीस हाथ चोडा व बीस हाथ गहरा करवाने पर चर्चा अगर महादेव का आशीर्वाद रहा तो अच्छा पानी आने पर नगर की जनता को उक्त तालाब गहरीकरण के दौरान आए जल से पानी सप्लाई हो सकता है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा इसको गहरा करवा रहे हैं अगर अच्छा पानी आ गया तो पानी की टंकी तक मोटर लगाकर पानी लिया जाएगा ज्ञात हो उक्त तालाब को गहरा करवाने के लिए इस प्रतिनिधि द्वारा बार-बार समाचार प्रकाशित जिस खबर का असर हुआ एवं तालाब गहरीकरण के दौरान तालाब में पानी आया आमजन के चेहरे पर हर्ष है।

Top