logo

खबर-श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब में आया पानी

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब का गहरी करण कार्य चल रहा था जो की जन सहयोग से लोगों द्वारा जेसीबी मशीन से अपने निजी ट्रेक्टर लगा कर गहरा करवाया जा रहा जिसमें केशरीया कुण्ड के समीप करीबन 10 से 12 हाथ गहरा होने पर तालाब में  मां गंगा स्वच्छ पानी के रुप में प्रकट हुई है नगर परिषद अगर 20 20हाथ गहरा व 20 हाथ चोडा उक्त जगह गहरा करवा दे तो संभवत नगर की जनता को प्रेयजल समस्या से निजात मिल सकती है जबकी उक्त संबंध में पुर्व में भी समाचार लगा कर व परिषद के जवाब दारो को आम जन के माध्यम व समाचारों से अवगत कराया गया अगर समय रहते ध्यान देती तो नगर में एक अच्छा प्रेयजल स्तोत्र मिल जाता जिला कलेक्टर नगरी प्रशासन विभाग ध्यान दे कर कुकडेश्वर नगर परिषद से उक्त तालाब में टोरी वाली जगह गहरा करवा कर वर्तमान की समस्या हल हेतु प्रसास करवा कर वर्तमान में शासन की नर्मदा परियोजना मिशन को सफल करवायें।

Top