logo

खबर-जल गंगा सवर्धन अभियान समारोह का हुआ समापन, पढ़े पूरन माटा की रिपोर्ट

गांधीसागर। म.प्र.शासन के निर्देशानुसार 16 जून रविवार को जल गंगा सवर्धन अभियान के समापन  समारोह के  अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चन्दरसिंह सिसोदिया ने गाँधीसागर पहुँच कर इस अभियान का समापन पर्व मनाया गया विधायक सिसौदिया के आगमन पर ग्राम पंचायत प्रांगण में सरपंच मनीष परिहार ने उनकी अगवानी की । ग्राम पंचायत से बडी संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा डी जे के साथ निकाली गई जो दोबडा ब्रीज के पास चम्बल नदी पहुंची कलश यात्रा में विधायक के साथ कार्यकर्ताओ एवं बडी संख्या में महिला पुरुष सम्मलित थे। चम्बल नदी पहुँच कर विधायक चन्दरसिंह सिसौदिया, सरपंच मनीष परिहार, जल संसाधन विभाग कार्यपालन यंत्री के एल कछावा, गेम रेन्जर पन्नालाल रायकवार ने चम्बल नदी की विधिवत पूजा अर्चना की एवं चम्बल माता को लाल चुनरी अर्पित की। इसके तत्पश्चात् चम्बल नदी तट पर स्वागत सामारोह एवं आमसभा का आयोजन किया गया जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओ ने मंच पर विधायक सिसौदिया , सरपंच परिहार , वरिष्ट नेता अशोक खंडेलवाल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि संजय तिल्लानी , भाजपा नेता गरोठ अशोक पहलवान, राजेन्द्र जैन का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक सिसौदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति एवं अन्य गाँधीसागर के नागरिको का मैं अभिनंदन करता हूं  आप ही के भाग्य से हम सब सुख और समृद्धि की कामना से आज यह कार्यक्रम हो रहा है। मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव कई तरह की जनहित  योजना प्रदेश में लागू कर रहे है। आप जैसे लोगो की वजह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है  लगातार और राज्य सरकार आपकी सेवा का संकल्प लेकर आपके बीच में उपस्थित है। आज भी गरोठ में भी एक बहुत बड़ा काम हुआ है काम की कीमत छोटी है मात्र 25 लाख रुपए है जिसमे डायलीसिस मशीन का शुभारंभ हुआ है क्योंकि आज हम सब जानते हैं लोग बहुत परेशान है और परेशानी के लिए हमारी सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी ने गरोठ में इस मशीन की सौगत दी है जिससे एक  दिन में चार लोगों का ईलाज हो सकेगा ।  सरकार आपकी सेवा के लिए  प्रतिबद्ध है भारतीय जनता पार्टी अपने कैबिनेट के फैसले में एक बहुत बड़ा महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि जिसके जिस बच्चे के माता-पिता नहीं है ऐसे बच्चों को सरकार प्रति माह ₹4000 देने का काम करेगी। विधायक ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते है चाहे विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री क्यों ना हो हम पद पर नही वरन् हम सब आपके परिवार के ही अंग है । मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज आप गाँधीसागर वासी इतनी बडी संख्या में उपस्थित हुए वैसे ही सरकार की प्रत्येक योजना में सहभागिता सुनिश्चित करें तो यह गाँधीसागर आने वाले समय में देश के नक्शे पर नजर आएगा । मुझे पता है गाँधीसागर में काम की बहुत कमी है और हमारे कई लोग बेरोजगार है और हमारी सरकार रोजगार को बढ़ाने के लिए संकल्पित है अभी केबिनेट में 46 हजार पदो की भर्ती की बात कही है जिससे निश्चित रूप से शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही उज्जैन मे जल संवर्धन समापन समारोह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के सीधे प्रसारण को भी सभी उपस्थित लोगों ने देखा इस अवसर पर सत्यनारायण रत्नावत, सूरजकरण बारवाल, सुदर्शन शर्मा, रविन्द्र बर्मन, अनूप सरदार, खुदीराम विश्वास, दिलीप सूर्यवंशी, विशाल कलोशिया, पूरन माटा, लालचंद वधवा, पवन नकड़ा, माधुलाल गुर्जर, सुनीता बर, रविना , कोमल चंद टेलर सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे इस दौरान ग्राम पंचायत द्वारा विधायक सिसौदिया को केलो से भी तौला गया। कार्यक्रम का संचालन हरनावदा सरपंच रामसिंह चौहान ने किया आभार सरपंच मनीष परिहार ने किया। कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत द्वारा मिडिल हाई स्कूल एवं अस्पताल प्रांगण तथा चौकी वाले हनुमान मंदिर गाँधीसागर आठ पर ट्यूबवेल द्वारा पेयजल टंकी का शुभारम्भ किया ।जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत गाँधीसागर अभ्यारण्य द्वारा  शासकीय हाईस्कूल एवं निजी विधालय के छात्र छात्राओं द्वारा चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को विधायक चन्दर सिंह सिसौदिया एवं कार्यपालन यंत्री केएल कछावा ने मंच से पुरस्कृत किया।

Top