logo

खबर-नगर में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा,लगाई फटकार दिए उचित निर्देश

रामपुरा। जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक्शन मोड में रहते हुए विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं, वही मनासा क्षेत्र के विधायक श्री अनिरुद्ध (माधव) मारू ने भी एक्शन मोड में रहते हुए आज रामपुरा नगर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया व उचित निर्देश दिए। मारू लगभग दोपहर 2 बजे नगर परिषद कार्यालय पहुंचे जहां पार्षदों तथा न.प.अधिकारी, कर्मचारियों के साथ बैठक की। तत्पश्चात बड़ा तालाब में चल रहे उद्यान निर्माण का निरीक्षण किया जहां कार्य में गुणवत्ता नहीं पाए जाने पर ठेकेदार प्रतिनिधि एवं इंजीनियर को फटकार लगाई साथ ही बड़े तालाब से अवैध मिट्टी उत्खनन को लेकर तहसीलदार रामपुरा से चर्चा कर तुरंत पंचनामा बनवाया और उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। तत्पश्चात नगर की रिंगवाल पहुंचकर नवनिर्मित दीवाल का निरीक्षण किया जहां कमजोर कार्य पाए जाने पर नाराजगी जताई और जल संसाधन विभाग के अधिकारी को फटकार लगाते हुए पुनः मजबूती से कार्य करने के निर्देश दिए, कुल मिलाकर क्षेत्रीय विधायक का यह एक्शन मोड नगर के विकास कार्यों को गति प्रदान करेगा। इस मौके पर जितेंद्र जागीदार, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, महामंत्री दीपक मरच्या, सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ़, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष आबिद अली सय्यद, करुण माहेश्वरी, चंदन देवड़ा एवं पार्षद गण व भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Top