कुकडेश्वर। नगर के वार्ड क्रमांक तीन से लगे राधा स्वामी सत्संग भवन से नई पान माता मंदिर ,राति देवी माता जी मंदिर जाने वाले खेत खलियान के मुख्य मार्ग जो कि ऊबड़-खाबड़ हुए मार्ग का निर्माण कर आम जन को सड़क की सुविधा देने के लिए नगर परिषद द्वारा राधा स्वामी सत्संग से नई पान माता मंदिर तक मार्ग का चोड़ी करण करवा कर मार्ग में मिट्टी भराई करवाई जा रही है। उक्त कार्य का निरीक्षण नपा अध्यक्ष उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा व पार्षदों के साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार ने किया उक्त कार्य के हो जाने से आमजन को बारिश में नालें में होकर जाने से निजात मिलेगी एवं अत्यधिक बारिश के बाद मार्ग के अवरोध होने से भी निजात मिलेगी ज्ञात हो उक्त मार्ग पर करीबन 200 से 300 खेत खलियान वाले किसान एवं आमजन के आस्था और श्रद्धा के केंद्र नई नाना देवी माताजी व राति देवी माता जी का मुख्य मार्ग होने से पक्की सड़क योजना का लाभ आमजन को मिलेगा वहीं क्षेत्र एवं आम जनों ने नगर परिषद अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मांग की है।उक्त मार्ग पर पूर्व में नगर परिषद द्वारा बनायी गयी पुलिया भी जर्जर अवस्था में हो गई उसका भी जिर्णोध्दार किया जाए एवं माताजी मंदिर के समीप नालें पर ग्राम पंचायत के वक्त बने स्टाप डेम जो की पूरा रेतु से भर गया उसे खाली करवा कर उक्त स्टाफ डेम का भी जिर्णोद्धार किया जाए जिससे जल संवर्धन भी होगा एवं मार्ग में कटाव भी नहीं होगा। उक्त कार्य के साथ-साथ स्टाफ डेम एवं पुलिया का जिर्णोद्धार भी हो जाने आमजन को सुविधा उपलब्ध होंगी वहीं उक्त मार्ग को नगर परिषद द्वारा मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए करवाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य की प्रशंसा की जा रही हैं।