logo

खबर-जल संवर्धन व स्वच्छता अभियान में श्रमदान कर आम जन को जन जाग्रति का संदेश दिया

कुकडेश्वर। जल संरचनाओं के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु विशेष अभियान नगर में शतत रुप से शासन के निर्देशानुसार व जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत चल रहा है इसी के तहत दिनांक 10/06/2024 को न.पा. अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा,उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली पटवा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार व संबंधित कर्मचारियों व सफाई मित्रों के द्वारा वार्ड क्रमांक 3 चौधरी मोहल्ला में सास बहू बावड़ी की सफाई करवाने के साथ आसपास भी सफाई अभियान चला कर स्वच्छता हेतु आम जन को संदेश दिया है  बावड़ी व वॉर्ड की सफाई नालिया की सफाई में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, एवं नागरिकों ने श्रमदान कर विशेष अभियान को सफल बनाया गया।
उक्त अवसर पर उक्त नारों के साथ जन जाग्रति हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़िये और जलस्रोतों के संरक्षण व संवर्धन में योगदान की अपील की।

Top