कुकडेश्वर। मध्य प्रदेश शासन की महती योजना अभियान के तहत नगरी प्रशासन के निर्देशानुसार नमामी गंगे परियोजना व जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्न जीवन हेतु जिला कलेक्टर के आदेशानुसार नगर परिषद कुकडेश्वर में दिनांक 5 जून से 16 जून 2024 तक विशेष अभियान चलाया जाकर गतिविधियों का आयोजन किये जाने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ कर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव तालाब परिसर में तालाब गहरी करण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा जिससे जल संवर्धन होगा और महादेव तालाब के भरें रहने से नगर के सभी जल स्त्रोत में पानी भरपूर रहेगा इसी के साथ तालाब में सुन्दर कुण्ड का भी काया कल्प होगा और नगर के पुराने कुएं बावड़ी का गहरीकरण व साफ सफाई अभियान भी चलाया जा रहा हैं। उक्त जानकारी नप अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार ने दी।अध्यक्ष उर्मिला पटवा ने कहा कि नगर के महादेव तालाब गहरा होने से जल संरक्षण होगा इसी प्रकार सुंदर तालाब का भी गहरी करण हो चुका है,मुनपा अधिकारी ने बताया कि शासन की योजना व निर्देशन में नगर के पुराने नये तालाब का गहरीकरण व पुराने उबड़-खाबड़ हो चुके कुएं बावड़ी का गहरी करण कार्य चल रहा है महादेव तालाब का केशरीया कुण्ड के पुनर्निर्माण व गहरी करण पर चर्चा हुई। इसी प्रकार अमृत टु योजना में पाल निर्माण कार्य प्रगति पर है और नाला निर्माण भी चल रहा है। उक्त सभी कार्य कार्यक्रम के शुभारंभ से उक्त मुहिम नमामि गंगे परियोजना जल स्त्रोत संरक्षण कार्य क्रम के तहत हो रहें हैं तालाब गहरी करण के साथ ही नगर में पुराने कुएं बावड़ी को भी चिन्हित कर गहरी करण व जिर्णोद्धार करवाने का कार्य भी परिषद करेंगी।