रामपुरा। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नमामि गंगे अभियान के तहत आज दिनांक 05 जून 2024 को नगर में परिषद रामपुरा में छोटा तालाब पर स्थित जगदीश मंदिर बावड़ी पर कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया। इस अवसर पर सीएमओ के.एल. सूर्यवंशी ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सबसे पहले तो मैं नगर की जनता को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और मैं नगर की जनता से यही अपील करना चाहता हूं कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाए और अपने घर के सामने जहां जगह अगर है तो वहां एक वृक्ष अवश्य लगाए। क्योंकि यह प्रकृति की देन है प्रकृति के दिन के अनुसार वृक्षारोपण बहुत जरूरी है वृक्षारोपण से स्वास्थ्य सही रहता है और इसी कड़ी में नमामि गंगे अभियान योजना के तहत शासन द्वारा 5 जून से 16 जून तक जल संरक्षण संरचना किस तरह साफ-सफाई का निर्देश प्रसारित किए गए इस निर्देश के अनुरूप में आज हमारे द्वारा छोटे तालाब में जगदीश मंदिर के पास जो बावड़ी है उसकी सफाई अभियान के तहद की गई। इसके अलावा भी 15 तारीख तक प्रतिदिन जो नगर की बावड़ियां जो अस्तित्व में उनकी साफ सफाई की जाएगी।