कुकडेश्वर। नगर परिषद द्वारा बारिश से पुर्व नगर के सभी नालो व नालियों की साफ सफाई का कार्य करवाया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार ने बताया कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए सत्यता अभियान निरंतर चल रहा है इसी के साथ वर्षा ऋतु के पूर्व नगर के सभी नालों की समुचित साफ-सफाई कि जा रहे ही जिससे पानी का भराव ना हो और स्वच्छता बनी रहे इसी प्रकार नगर की सभी नालियों की समुचित रूप से सफाई का कार्य निरंत जारी है। आमजन भी स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान कर नालों व नालियों में कूड़ा कडकट ना डालें नगर परिषद द्वारा चल रही कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें जिससे नालिया जाम ना हो व नगर स्वच्छ सुंदर नजर आए और बारिश का पानी भी नहीं रुके साथ ही साफ सफाई होने के बाद एक अभियान की तरह नगर में कीटनाशक दवाई का स्प्रे करवाया जाएगा जिससे मौसमी बिमारी ना हो और मच्छर की रोकथाम हो सकें।