logo

खबर-शांति समिति की बैठक में नगर सुरक्षा हेतु लिए निर्णय, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। आगामी त्यौहार शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाये जाए इसको लेकर जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन,जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में सभी थानों में रखी गयी इसी क्रम में कुकडेश्वर थाना परिसर में समिति की बैठक थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी ने लेते हुए कहा कि साथ नगर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाएं जा रहें हैं कुकडेश्वर आई मिशन नगर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जन सहयोग से कैमरे लगाने का कार्य चल रहा है। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी ने नगर की जनता से अनुरोध किया सीसीटीवी कैमरे के लिए सभी जन सहयोग कर कुकडेश्वर आई मिशन को सफल बनाए एवं सुरक्षित रहें। इसी प्रकार माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश अनुसार सभी धर्म स्थान से लाउडस्पीकर उतारे गए एवं शासन के निर्णय अनुसार एक लाउडस्पीकर लगाने के लिए अनुमति हेतु मनासा एस डी एम को आवेदन देकर अनुमति ले सकते हैं। ऐसा थाना प्रभारी ने कहा नायब तहसीलदार नवीन छपरौले ने कहा कि नगर में सभी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए एवं ध्वनि विस्तारक  यंत्रों को लगाने के पहले अनुमति आवश्यक रूप से ले एवं धार्मिक और किसी प्रकार से भड़काऊ और किसी की भावना को ठेस पहुंचे ऐसी पोस्ट नहीं करें इसी प्रकार नगर में चल रही मांस बिक्री के लिए भी अलग जगह नगर परिषद द्वारा निर्धारित की गई जिन्हें बिठाने का कार्य शिघ्र किया जाएगा  नगर को स्वच्छ और सुंदर रखने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने स्वच्छता बनाए रखने के साथ ही वर्तमान विकट जल समस्या को ध्यान में रख जल का अपव्यय ना हो नगर में स्वच्छता अभियान चल रहा है सभी सहयोग करें अनाधिक रुप से अतिक्रमण ना करें एवं आने वाले सभी त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाये शांति समिति के बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, नायब तहसीलदार नवीन छपरौले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार ,अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा एवं राजनीतिक जन ,जनपति निधि एवं वरिष्ठ जन, पत्रकार बैठक में उपस्थित थे। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई एवं आगामी सभी त्यौहार शांति पुर्ण वातावरण में मनाने व कुकडेश्वर आई मिशन को सफल बनाने के लिए नगर वासियों से अनुरोध किया गया।

Top