रामपुरा। आज वन विभाग द्वारा सूचना जारी की गई की कोई भी बाइक से गांधीसागर की तरफ ना आये-जाए अभ्यारण्य में तेंदुवा रोड के पास ही है किसी पर भी हमला कर सकता है। वन्यविभाग ने बाइक के लिए रोड बंदकर दिया है कृपया सावधान रहें और अपने परिचितों को भी बताए गांधीसागर पर बैरियल पर ओर रावलीकुंडी में नाके पर ही बाइक रोक दी गई है। मिली जानकरीनुसार आज सुबह से ही गांधीसागर रोड पर एक तेंदुआ को बार-बार देखा जा रहा था। वही रावली कुड़ी गांव के नजदीक की होटल के समीप भी लोगो ने तेंदुआ को घूमता हुआ देखा वह इतना नजदीक था की गांव की होटल पर बैठे हुए लोगो द्वारा अपनी दुकान की शटर लगाकर अन्दर बैठ गए। उसके बाद गांधीसागर अभ्यारण को सूचना दी गई वनकर्मी तुरंत फील्ड में आए वह रोड की सर्चिंग करी गई और तेंदुए को जंगल के अंदर छोड़ दिया गया। गाँधीसागर अभ्यारण्य अधीक्षक राजेश मण्डावलिया ने बताया कि स्टॉफ द्वारा इस तेंदूए को जंगल क्षेत्र में सुरक्षित छोड दिया है फिर भी दोपहिया वाहनो को अपने इस क्षेत्र में रोके नही वरन् बेरोकटोक आवागमन करें। वन्य प्राणी है वन क्षेत्र मे भटक गया था और सडक मार्ग पर आ गया था। वाहन चालक वन क्षेत्र में सर्तकता रख आवागमन करे बेरियर पर आने जाने वाली वाहनों को रोककर उनको समझाइए दी जा रही है रास्ते में कहीं पर भी वाहन नहीं रोके वह सीधा रोड-रोड पर ही निकले क्योंकि तेंदुआ कभी भी किसी वक्त भी रोड पर आ सकता है इसलिए सावधानी बरते व सुरक्षित रहे।