कुकडेश्वर। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निदेशक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, मनासा एस डी ओ पी विमलेश उईके के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की जनता को भय मुक्त होकर मतदान करवाने हेतु थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक राधेश्याम डांगी के नेतृत्व में कुकडेश्वर में पुलिस टीम व सहयोगी बल द्वारा कस्बा कुकड़ेश्वर के प्रमुख मार्ग से फ्लैग मार्च निकाला गया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की जनता भय मुक्त तरीके से मतदान करें एवं पूरा मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो इसको लेकर पुलिस ने नगर के थाना से बस स्टैंड होते हुए प्रमुख मार्ग से फ्लैग मार्च निकालकर मतदान पुर्व पुलिस ने नगर के साथ आसपास के गांव में भी पुलिस बल का प्रदर्शन सराहनीय रहा एवं आमजन से भय मुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया गया तत्पश्चात संपूर्ण पुलिस बल को थाना परिषद में गर्मी से राहत के लिए ठंडा जूस पिलाया गया उक्त कार्य कुकडेश्वर पुलिस थाना प्रभारी की सराहनीय कार्य रहा।