logo

खबर-शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

रामपुरा। विद्यार्थी अपने-अपने गाँव गली मोहल्लों में जनता से वोट डालने की अपील करे। जिस प्रकार सीमा पर राष्ट्र रक्षा हेतु सैनिक तैनात है इस प्रकार युवाओं को अपने मतदान का उपयोग कर देश के लोकतंत्र की सुरक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। उक्त बात मतदाता जागरूकता अभियान के अंर्तगत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं विद्यार्थियों के मध्य युवा संवाद कार्यक्रम के आयोजन में प्रो. आशीष कुमार सोनी व डॉ. प्रेरणा ठाकरे ने अपने सम्बोधन में कहे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बलराम सोंनी ने "मतदान की लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका" पर प्रकाश डाला। स्वयं सेवक नितिन घावरी, विष्णु मालवीय, साक्षी खत्री, दिलीप नाथ, अरबाज आदि ने संवाद में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य डॉ. बलराम सोंनी ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। उक्त अवसर पर महाविद्यालय का संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।

Top