कुकडेश्वर।जिला कलेक्टर नीमच, एस डी एम मनासा के आदेशानुसार नायब तहसीलदार नवीन छपरौले महादेव मंदिर की व्यवस्था देख रहे हैं। सभी के निर्देशन में 4 मई को श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर का दान पात्र खोला गया जिसमें से 93 हजार 900 सौ रुपए की राशि निकली जिसे शासकीय महादेव प्रबंधन समिति के द्वारा महादेव मंदिर के खाते में जमा करवायी गयी।