कुकडेश्वर। मनासा विधानसभा क्षेत्र 228 में निर्वाचन आयोग के निर्देशन में निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार दिनांक 3 मई को तहसील में 16 टीम गठित कर 97 मतदान केन्द्रों पर 250 मतदाता के मतदान घर घर पहुंच कर करवायें जा रहें इसी के तहत कुकडेश्वर में कुल 8 मतदाताओं के मतदान हेतु दो टीम में एक टीम में एक मतदान व दुसरी टीम में 7 मतदाताओं के घर पहुंच कर नायब तहसीलदार नवीन छपरौले, सेक्टर आफिसर श्री शिल्पा वर्मा (कृषी विज्ञान केन्द्र नीमच), माईको पावर अजय कुमार पाटीदार, नोडल सहायक संदीप पुरोहित, नरेंद्रसिंह तोमर, सेक्टर पुलिस अधीकारी रेखा गुर्जर, बी एल ओ वर्दीचंद्र मालवीय, भरत कुमार वैध, सुरेश मालवीय,गौरव आचार्य व राजनीतिक बीएलए लोकेश मोदी, पत्रकार मनोज खाबिया आदि ने टीम के साथ पंहुच कर वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाता से पुरी गोपनीयता से आयोग के नियमानुसार शांति पुर्ण मतदान करवाया गया। पुरे विधान सभा क्षैत्र में आज मतदान ब्लेट पेपर पर करवा कर वरिष्ठ 85 वर्ष से अधिक उम्र व दिव्यांग मतदाता ने मतदान कर खुशी जाहिर।