logo

खबर-निकाय द्वारा सभी ठेकेदारों को आगामी वर्षाकाल के पूर्व उक्त विकास कार्यों को पूर्ण करने का दिया लक्ष्य

कुकड़े़श्वर। नगर परिषद कुकड़ेश्वर में विकास कार्यों के तहत श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव तालाब पर अमृत 2.0 योजना के तहत महादेव तालाब पाल जीर्णोद्धार (वाटर बॉडी रिजुवेशन)का कार्य  प्रगतिशील होकर, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के चतुर्थ चरण के तहत महादेव तालाब पाल रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत आमद रोड  स्थित सार्वजनिक मुक्ति धाम पर हरित क्षेत्र विकास कार्य के तहत बाउंड्री वॉल निर्माण का कार्य चल रहा है। नगर परिषद कुकड़ेश्वर के उक्त निर्माण कार्यों का भूमि पूजन  विधायक अनिरुद्ध माधव मारु वनगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण के द्वारा लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता के पूर्व किया गया था जिसके कार्य वर्तमान में निकाय चल रहें हैं व निकाय द्वारा सभी ठेकेदारों को आगामी वर्षाकाल के पूर्व उक्त विकास कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य दिया है। ठेकेदारों के द्वारा पूर्ण तत्परता के साथ निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। उक्त जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने देते हुए बताया कि सभी कार्य समय-सीमा में करने हेतु निकाल व ठेकेदार कटीब्ध हैं।

Top