logo

खबर-मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार हेतु शिक्षा विभाग का घर घर संपर्क अभियान

गाँधीसागर। आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जिला प्रशासन के आदेशानुसार गाँधीसागर नम्बर आठ हाई स्कूल एवं नम्बर तीन हायर सेकंडरी स्कूल द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् रैली निकाल कर तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं घर घर जाकर मतदाताओ की जानकारी एकत्र की जा रही है तथा मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही स्कूल प्राचार्य एवं स्टॉफ द्वारा नव मतदाताओं को मतदान के अधिकार व महत्व विषय के बारे में जानकारी दी जा रही है। हायर सेकेण्डरी प्राचार्य प्रभा मेहरा हाई स्कूल प्राचार्य राजबेग मुगल तथा स्कूल स्टॉफ सुरेश आर्य, प्रीति वधवा, रचना राठोर , निर्मला बंडोत सहित ग्राम पंचायत सचिव देवीलाल कछावा , ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सचिव पूरन माटा इस अभियान में शामिल थे।

Top