गांधीसागर। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही परियोजना विभाग अधिकारी के आदेशानुसार स्वीप गतिविधियो के अंतर्गत मतदाता जागरूकता आयोजन स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित करने स्वस्थ मतदान जागरूकता का सन्देश देना कलश यात्रा सी विजल एप डाउन लोड करना आदि को लेकर गाँधीसागर सेक्टर तीन पर मतदान केंद्र पाँच पर आंगनवाडी कार्यकर्ता भारती गेहलोत ने मतदाता जागरुकता अभियान तहत् रंगोली प्रतियोगिता, स्वास्थ्य परिक्षण, सी विजल एप डाउनलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक कैलाशचंद्र भट्ट, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सचिव पूरन माटा, गौरीलाल गुर्जर, दिनेश शर्मा, वरिष्ठ कंपाउण्डर सुधीर कुमार वप्ता अतिथी के रूप मे उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम मे बीएलओ सुपरवाईजर मुकेश वशिष्ट ने स्वस्थ मतदान तथा आवश्यक रूप से मतदान करने पर प्रकाश डाला तथा बीएलओ धाकड ने मतदाता अभियान द्वारा संचालित मिशन से अवगत करवाया। इस कार्यक्रम मे श्याम नकड़ा, विजय सोनी, उदिप पारोचा, मोनू सैनी सहित शिक्षा विभाग स्टॉफ आंगनवाडी स्टॉफ स्वास्थ्य विभाग स्टॉफ सहित अन्य महिलाए उपस्थित थे ।