logo

खबर-आगामी त्यौहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर बैठक हुई सम्पन्न

कुकडेश्वर। सभी त्यौहार आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मने इसको लेकर शासन के आदेशानुसार शांति समिति के बैठक रखी।बैठक में आगामी त्यौहार नवरात्रि, गणगौर तीज, ईद, दुर्गा अष्टमी, रामनवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती के पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के साथ ही उक्त त्योहारों को मनाते हुए आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए धारा 144 का पालन करने के साथ ही किसी प्रकार के कोई भड़काऊ बयान व धर्म विशेष व समाज विशेष पर कोई पोस्ट नहीं करने की अपिल की गई बैठक को थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने लेते हुए सभी विभागों को एवं नगर के गणमान्य नागरिकों से नगर में आने वाले त्योहारों की विस्तृत जानकारी ली बैठक में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार नवीन छपरौले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार ,नप अध्यक्ष प्रतिनिधि महेन्द्र पटवा एवं नगर के पत्रकार जनप्रतिनिधि सभी समाजों के वरिष्ठ जन और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। थाना प्रभारी ने सभी त्योहारों को देखते हुए सभी से अनुरोध किया एवं नगर परिषद से मार्ग के साफ सफाई के साथ नगर में वाहन मालिकों , व्यापारियों से अपने सामान अव्यवस्थित ना फैलाएं मार्ग को अवरोध न करें वहीं वाहन मालिकों से अपने वाहनों को रोड पर खड़ा ना रखें वहीं मुख्य चौराहे गायरी चौक महादेव मार्ग बस स्टैंड मीना चौक आदि जगहों पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों वालों को अपने वाहन स्थाई रूप से खड़े नहीं करने का अनुरोध किया व नगर में विद्युत के तार बस स्टैंड पर झूले माफिक झूल रहे तारों व खुली डिपो को सही करने का आदेश नायक तहसीलदार ने मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी कुकडेश्वर को दिए सभी से आगामी त्यौहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का अनुरोध किया।

Top