logo

खबर-निर्वाचन नामावली में नाम जोडने की प्रकियाँ हेतु केम्प हुआ आयोजित

गांधीसागर। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत सहायक रिटर्निंग अधिकारी के आदेशानुसार जिले के संपूर्ण पुलिस थाना में पदस्थ समस्त स्टॉफ के जिले के लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन नामावली (वोटर आई डी कार्ड ) मे नाम जोडने की प्रकियाँ हेतु थानो मे केम्प लगवाने जाने के तहत् पुलिस थाना गाँधी सागर में नायाब तहसीलदार भीम सिंह कराडी की उपस्थिती मे केम्प आयोजित किया गया। जिसमें बीएलओ सुपरवाईजर मुकेश वशिष्ट, बीएलओ मांगी सिसौदिया, जगदीश धाकड, अनिता आर्य ने थाना स्टॉफ के वोटर कार्ड चेक कर तीन नये नाम नामावली मे जोडे गये । इस अवसर पर ए एस आई दौलतसिंह पंवार, पूरन माटा  सहित थाना स्टॉफ मौजूद था।

Top