रामपुरा- लोक सभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता प्रभावित है उसका पालन सभी को करना है। साथ ही त्यौहार भी आ रहे और रमजान का महीना भी चल रहा ऐसे में होली,रंग पंचमी, तेरस, ईद व रामनवमी सभी पर्व आचार संहिता का पालन करते हुए खुशी और हर्षोल्लाह व भाई चारे के साथ मनाना है। उक्त बात मनासा एसडीओपी विमलेश उइके ने बुधवार श्याम पांच बजे रामपुरा थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा की डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा पिछली बार जो जुलूस के समय आपत्ति थी उसमे दोनों पक्षों को बिठाकर दूर कर दिया गया है जिस पर दोनों पक्षों ने सहमति व्यक्त करी है। आगामी आने वाले त्यौहारो को आप सभी खुशी के साथ और हर्षोल्लाह के साथ मनाए साथ ही आचार संहिता का पालन करें बैठक में रामपुरा तहसीलदार मुकेश निगम, थाना अधिकारी विकास पटेल, नगर परिषद अधिकारी के.एल.सूर्यवंशी समन्धित विभाग के कर्मचारी पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन, समाज सेवी भूपेश मेहता, संतोष रत्नावत, इस्लाम समाज सदर शेख मोहम्मद सलीम व कमेटी के सदस्य नगर के गण्यमान नागरिक मौजूद थे।