कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के पावन प्रांगण में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर परिषद कुकडेश्वर द्वारा आयोजित परंपरागत लगने वाले दस दिवसीय मेले के दौरान बुधवार की रात्रि को भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में मशहूर कवि कुंवर जावेद कोटा, ऐलेश अवस्थी आगरा, सुश्री प्रीति पांडे मथुरा ,राणा राजस्थानी, मनीष गोस्वामी कटनी, हुकुम सिंह प्रेमी काला पिपल,महेंद्र मधुर आष्टा,नरेंद्र सिंह रावल राजसमंद, मनोज दुबे काटापोड,एव कवि सम्मेलन संचालन रशीद निर्मोही ने किया व कवि सम्मेलन का सूत्रधार विनोद गंगानी के द्वारा कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग्य पैरोडी गीत गजलो के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किए रखा कवि सम्मेलन कार्यक्रम के शुभारंभ की अध्यक्षता नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा ने की व अतिथियों में उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, श्रीमती मंजू पंकज पिपलीवाल,सरपंच संघ अध्यक्ष मनोहर राठौड़ ,नगर पत्रकार संघ के सतीश खाबिया, मनोज खाबिया ,भगवती प्रसाद सोनी, विनोद पोरवाल, नरेंद्र चौधरी,दशरथ नागदा, प्रकाश एस जैन ,हर्षित माहेश्वरी, प्रदोष व्रत समिति के अध्यक्ष विष्णु पुरोहित, सरपंच भारत सिंह, सरपंच गरासिया,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेंद्र गरासिया,प्रतिनिधि कैलाश घाटी, राजेश तावड़ आदि ने सर्वप्रथम श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दर्शन कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया सभी अतिथियों का स्वागत मेला समिति अध्यक्ष शांति बाई माली , महेंद्र पटवा,विजेश माली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार,मेला अधिकारी गोपाल मोर, प्रभारी रामलाल प्रजापत, पार्षद व प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ प्रीति पांडे ने सरस्वती वंदना से किया वही कवि सम्मेलन में प्रीति पांडे, कुंवर जावेद, ऐलेश अवस्थी एवं नरेंद्र सिंह रावल के गीत गजलों पर सभी मंत्र मुग्ध हो गए कवि सम्मेलन देर रात तक चला सभी कवियों ने श्रोताओं की तालियां खूब बटौरी। कार्यक्रम का संचालन लोकेश मोदी ने किया अंत में आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने माना।