logo

खबर-अमृत टु योजना के तहत सार्वजनिक मुक्ति धाम बाउंड्री वॉल व अन्य विकास कार्यों का दिया ले आउट

कुकडेश्वर- नगर के सार्वजनिक मुक्तिधाम पर अमृत टु योजना के तहत 15 लाख राशि से होने वाले निर्माण कार्य का ले आउट नगर परिषद के द्वारा मोका स्थल पर दिया। उक्त अवसर पर नपा अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार, विधायक प्रतिनिधि कैलाश घाटी, व मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष तेजकरण सोनी, विनोद जोधावत आदि उपस्थित थे।अमृत टु योजना के तहत 15 लाख से राशि से सार्वजनिक मुक्तिधाम पर बाउंड्री वॉल निर्माण, फुटपाथ, प्लांटेशन ग्रीन, लाइट पोल, नवीन प्लेटफार्म शेड एवं गेट निर्माण का कार्य अमृत टु योजना व मुक्तिधाम निर्माण समिति द्वारा किया जाना है जिसका ले आउट मुक्तिधाम पर जनप्रतिनिधि यों की उपस्थिति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, इंजीनियर कादरी ने ठेकेदार सुरेश मेघवाल को देते हुए बताया कि सभी कार्य उच्च गुणवता अनुसार होना चाहिए और कार्य शीघ्र प्रारंभ कर समय सीमा में पूर्ण कर दिया जाए। सार्वजनिक मुक्तिधाम का विकास कार्य प्रारंभ है मुक्तिधाम समिति ने नगर वासियों से मुक्तिधाम में विकास कार्य हेतु अगर कोई जन सहयोग देने चाहे तो मुक्तिधाम समिति से संपर्क करें जिससे मुक्तिधाम में अधिक विकास कार्य होकर सौंदर्य करण हो सकता है।

Top