logo

खबर- महाशिवरात्रि पर्व पर प्रारंभ होने वाले दस दिवसीय मेले को लेकर प्लाटो का हुआ वितरण

कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का मेला प्रतिवर्षानुसार इस बार भी भव्यता से लगेगा। मेला महाशिवरात्रि पर्व 8 मार्च से प्रारंभ होगा जो दस दिवसीय होगा मेले को लेकर मेले में प्लाट वितरण का कार्य 4 मार्च को किया गया जिसमें बर्तन,पलंगपेटी,लोहा,मनिहारी,जनरल, होटल, गन्ना चरकी,हाथ ठेले, पान, मसाला एवं झूला चकरी वालों के लिए प्लांट वितरण प्रारंभ हुआ जिसमें बाहर से कई व्यापारियों द्वारा नियमानुसार प्लांट लिए जा रहे हैं, बड़े उत्साह के पास प्लांट कटवा कर अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए मेला परिसर में 4 मार्च को भीड़ लगी रही इस बार नगर परिषद द्वारा मेले में प्लाटों की राशि बढ़ाई गई जिससे कुछ व्यापारियों में रोष देखा गया लेकिन मेला सुव्यस्थित लगाने के लिए राशि बढ़ाना भी आवश्यक होता है। मेले का आयोजन भव्यता से हो इसके लिए नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, नपा उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार मेला समिति अध्यक्ष शांतिबाई विजेश माली व नगर परिषद के पार्षद और मेला समिति द्वारा व्यापक तैयारी की गई इसी क्रम में मेले में प्लांट वितरण का कार्य मेला अधिकारी गोपाल मोर, मेला प्रभारी रामलाल प्रजापत, कर्मचारी कमल हाडा, त्रिलोक उपाध्याय, विनोद चंदेल प्लांट वितरण के कार्य में लगे रहे मुख्य नगर पालिका अधिकारी व मेला अधिकारी ने बताया कि इस बार बड़े झुले चकरी वालो से 15000 की राशि ली गई,वहीं प्लांट तलाव पाल सीसी पर ब्लॉक 1, 2 व तालाब परिसर में 3 4 5  में 1 से 40 तक के प्लांट की राशि 5000 रुपए 41 से 50 की राशि 4000 रुपए 51 से 3000 की राशि निर्धारित की गई इसके अनुरूप प्लाट वितरण किये जा रहे हैं। वहीं हाथ ठेला वाले व गन्ना चरकी वालों से निर्धारित पेट के अनुरूप राशि लेकर रसीद दी जा रही है। मेला सुव्यवस्थित ढंग से लगे मेले में आने वाले व्यापारियों , दर्शनार्थी,आमजन को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो ऐसा प्रयास मेला समिति द्वारा किया जा रहा है।

Top