logo

खबर-रामपुरा थाना परिसर में जन संवाद कार्यक्रम में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

रामपुरा - नगर में पुलिस जन संवाद कार्यक्रम स्थानीय थाना परिसर में एसडीओ पुलिस मनासा श्री महेंद्र सिंह उईके की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर स्थानीय थाना प्रभारी श्री विपिन मसीह मुख्य नगर पालिकाअधिकारी श्री सूर्यवंशी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार तथा डॉक्टर प्रमोद पाटीदार उपस्थित रहे। जिसमें नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर स्थानीय नागरिकों ने अपने सुझाव रखें तथा समस्याओं के निदान के लिए सभी शासकीय विभागों से सहयोग के लिए अपील की नगर के प्रमुख मार्गों पर सी सी कैमरे लगाने पर लगभग सभी ने अपनी सहमति जताई तथा साथ ही जन सहयोग के साथ पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों पर कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। इस हेतु स्थानीय प्रेस क्लब ने २१०० रुपए मुस्लिम जमात द्वारा ₹5100 महाकाल उत्सव समिति द्वारा ₹2100 साप्ताहिक डिंपल समाचार पत्र रामपुरा शामगढ़ द्वारा ₹1100 मिलन टेंट हाउस द्वारा ₹2100 पीएमबी बैंक द्वारा ₹2100 रूपेशसारू द्वारा ₹1100 पीएमपी बैंक अध्यक्ष ज्ञानेश पाटीदार द्वारा ₹2100 की राशि देने की घोषणा उक्त कार्यक्रम में की गई। इस जन सहयोग के कार्य की एसडीओ मनासा द्वारा प्रशंसा की गई इस कार्यक्रम में नगर के विभिन्न मार्गो लालबाग छोटा बाजार बस स्टैंड मानस गांधी सागर रोड पर स्थित अतिक्रमण हटाने हेतु शीघ्र ही कार्यवाही करने की बात प्रशासन द्वारा की गई जिससे यातायात में असुविधा न हो इसी तरह नगर में तेज गति से चल रहे वाहनों को रोकने तथा प्रेशर हॉर्न तेज आवाज के वाहनों को नियंत्रित करने हेतु पुलिस द्वारा मुहिम चलाने की बात भी कही गई व्यस्ततम मार्ग में स्पीड ब्रेकर लगाने हेतु भी जागरूक नागरिकों ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया रामपुरा नगर वह आसपास में रोजगार हेतु अन्य प्रदेशों सेआए लोगों का पुलिस वेरीफिकेशन करने की बात भी पुलिस प्रशासन द्वारा कही गई स्थानीय शासकीय चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर भी स्थानीय पत्रकारों ने कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर पाटीदार से चर्चा की तथा उन्हें शीघ्र ही हल करने हेतु उचित सुझाव दिए।

Top