logo

खबर-पुलिस ने कानुन व्यवस्था को मद्देनजर रख नगर में निकाला फ्लैग मार्च,पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- मध्य प्रदेश शासन की मंसानुसार आगामी त्यौहार शांति और सौहार्दपुर्ण वातावरण में मने क्षेत्र में शांति बनी रहे इसके लिए जिला स्तर से लेकर नगर के थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आगामी त्योहार शांतिपूर्ण मनाने के लिए रखी गयी। साथ ही थाना स्तर पर पुलिस का फ्लैग मार्च प्रशासनिक अमले के साथ निकाला जा रहा इसी के तहत नगर में पुलिस थाने से पुलिस विभाग एवं नगर परिषद के कर्मचारियों ने फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें थाना प्रभारी जयदीप राठौर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार व राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ पुलिस जवान नगर परिषद के कर्मचारी ने पैदल हथियार लैंस होकर फ्लैग मार्च निकाला। नगर व क्षेत्र में सभी त्योहार आपसी सामंजस्य से मनाने व शांति बनाए रखने का संदेश भी दिया।

Top