रामपुरा- शनिवार को नगर के थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को लेकर आयोजनकर्ताओ व गणमान्य नागरिको व सम्बन्धित विभाग के कर्मचारीयो के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमे आगामी त्यौहारों महाशिवरात्रि, शब-ए-बारात को लेकर चर्चा की सभी ने आपसी प्रेम भाव से त्योहार को हर्षौल्लास के साथ मनाने की सहमती प्रदान की।
क्या बोले अधिकारी- वही थाना प्रभारी विपिन मसीह ने बैठक में कहा की आगामी त्यौहारों को लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार शांति समिति की मीटिंग ली गई है। विशेषकर बताया गया की डीजे प्रतिबंधित है अगर आपको डीजे बजाना है तो उसके लिए आपको एसडीएम साहब से परमिशन लेना पड़ेगी। यहां पर आए हुए सभी आयोजनकर्ताओ व गणमान्य नागरिको व सम्बन्धित विभाग के कर्मचारीयो के साथ चर्चा कर ली गई है शिवरात्रि के लिए भी हमने पूरी तरह से तैयारी कर चुके हैं। सभी आयोजनकर्ताओ से बात कर ली गई नगर में शांति सोहार्दपूर्ण तरीके से अपना-अपना त्यौहार मनाए में नगरवासियों यही कहना चाहूँगा की सभी आपसी प्रेम भाव से त्योहार को हर्षौल्लास के साथ मनाए।