गॉधीसागर- सेक्टर नम्बर तीन पर संचालित पेराडाईज इंग्लिस स्कूल मे शनिवार 17 फरवरी को वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथी मनीष परिहार (सरपंच ), सुधीर कुमार वप्ता, जगदीश जोशी स्कूल समिति अध्यक्ष, सचिन रत्नावत सदस्य, एवं पत्रकार पूरन माटा थे जिनका माल्यार्पण से विद्यालय परिवार ने अभिनदंन किया। माँ सरस्वती पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रस्तुत कार्यक्रम मे विद्यालय के नन्हे छात्र छात्राओं ने नृत्य, नाट्य प्रस्तुतियों से उपस्थित अभिभावक एवं दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम मे पांडाल तालियो की गडगडाहट से गुंजता रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अपूर्वा श्रीवास्तव ने किया तथा आभार रमन शर्मा प्रिंसीपल ने व्यक्त किया।