कुकड़ेश्वर- नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद कुकड़ेश्वर में मनासा एस डी एम पवन बारिया ने एक बैठक ली जिसमें सब्जी विक्रेताओं के साथ कर्मचारीयों के साथ नायब तहसीलदार नवीन छपरौले, नप अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार, महेंद्र पटवा व चुनिंदा पार्षद उपस्थित थे। उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर परिषद द्वारा बनायी गयी सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता को बिठाना व बस स्टैंड से हटाना। एस डी एम पवन बारिया ने सब्जी विक्रेता से वन टू वन चर्चा करी और उनकी समस्या सुनने के साथ ही नगर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारना है।इस बैठक में सभी सब्जी विक्रेताओं को समझाया गया व सब्जी विक्रेता भी अपने नगर को सुंदर नगर बनाने की बात कहते हुए तैयार हुए व कहा कि हम सोमवार से नवीन सब्जी मंडी में बैठ जायेंगे। उक्त बैठक में ऐसा निर्णय लिया जो नगर के लिए अच्छा संदेश हैं। सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक को लेकर कई बिंदुओं पर भी चर्चा हुई एसडीएम बारिया ने नगर को साफ सुथरा रखने व आम मार्ग की यात्रा यात व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया।